scriptSomeone else took loan from Rajkumar Rao PAN card Know about your PAN | एक्टर राजकुमार राव के पैन कार्ड से किसी और ने लिया लोन, देखिए अपने पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी | Patrika News

एक्टर राजकुमार राव के पैन कार्ड से किसी और ने लिया लोन, देखिए अपने पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी

Published: Apr 02, 2022 03:35:39 pm

एक्टर राजकुमार राव के पैन कार्ड का किसी और ने 2500 का लोन ले लिया है। इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का छोटा सा लोन लिया गया है। जिससे मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है।

someone-else-took-loan-from-rajkumar-rao-pan-card-know-about-your-pan.jpg
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव फ्रॉड के शिकार हो गए हैं। यह फ्रॉड उनके पैन कार्ड के द्वारा हुआ है। जिसके बारे में उन्होंने क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) को टैग करते हुए ट्वीट किया और अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने CIBIL से इसे ठीक करने और एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है। राजकुमार राव के पैन कार्ड के जरिए 25 सौ रूपए का लोन लिया गया है। जिससे उनके CIBIL पर भी असर पड़ा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.