नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 05:01:09 pm
Mohit Saxena
इस सुविधा के तहत आपको कैश निकालने से लेकर पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक, नया चेकबुक रिक्वेजेशन स्लिप संबधित सुविधाएं मिलेंगी।
नई दिल्ली। एसबीआई (State Bank of India) में अगर आपका खाता है तो अब पैसे निकालने और जमा करने के लिए आपको बैंक आने की आवश्यकता नहीं होगी। आप घर बैठे ये काम कर सकेंगे। इसके अलावा भी बैंक कई तरह की अन्य सुविधाएं दे रहा है।