script

SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी सुविधा, ऐसे मिलेगा 20 हजार रुपये तक का कैश!

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 05:01:09 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

इस सुविधा के तहत आपको कैश निकालने से लेकर पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक, नया चेकबुक रिक्वेजेशन स्लिप संबधित सुविधाएं मिलेंगी।

state bank of india

state bank of india

नई दिल्ली। एसबीआई (State Bank of India) में अगर आपका खाता है तो अब पैसे निकालने और जमा करने के लिए आपको बैंक आने की आवश्यकता नहीं होगी। आप घर बैठे ये काम कर सकेंगे। इसके अलावा भी बैंक कई तरह की अन्य सुविधाएं दे रहा है।

बैंक ने कोरोना संकट में ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिग (SBI Doorstep Banking) सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत आपको कैश निकालने से लेकर पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक, नया चेकबुक रिक्वेजेशन स्लिप संबधित सुविधाएं मिलेंगी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में न्यूनतम सीमा एक हजार रुपये और अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये रखी है। कैश विड्रॉल के लिए आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस की आवश्यकता होगी। ऐसा न होने पर ट्रांजेक्शन कैंसिल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: North MCD कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले परिवार को देगी छूट, प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर किया ऐलान

SBI ने करा ट्वीट

SBI ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा है कि आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर है। Doorstep banking को लेकर आज ही रजिस्टर करें। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://bank.sbi/dsb पर क्लिक कर सकते हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/DoorstepBanking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

डोरस्टेप बैंकिंग की खूबियां

1. इसके होम ब्रांच में आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
2. जब तक कॉन्टैक्ट सेंटर पर सुविधा पूरी नहीं हो पाती है तब तक होम ब्रांच में ही आवेदन करना होगा।
3. पैसे जमा करने और निकालने दोनों की अधिकतम सीमा रोजाना 20 हजार रुपये है।
4. सभी नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को लेकर सर्विस चार्ज 60 रुपये जीएसटी के साथ होगा। वहीं फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपये के साथ जीएसटी भी है।
5. पैसा निकालने के लिए चेक और withdrawal form के साथ ही पासबुक की भी आवश्यकता होगी।

किन लोगों नहीं मिल सकेगी सुविधा

ज्वाइंट अकाउंट, माइनर अकाउंट, जो नॉन-पर्सनल अकाउंट, वहीं जिन ग्राहको का रजिस्टर्ड एड्रेस होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में आता है उन्हें ये सुविधा नहीं दी जाएंगी।

75 रुपये के साथ जीएसटी चार्ज

डोरस्टेप बैंकिग में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सेवाओं पर 75 रुपये के साथ जीएसटी चार्ज लगेगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC Agent बनकर हजारों रुपये तक की कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे?

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क

बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन,वेबसाइट या कॉल सेंटर की मदद से डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए रजिस्टर करा जा सकेगा। इसके साथ कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के अंदर कॉल करी जा सकती है। SBI डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक https://bank.sbi/dsb पर जा सकते हैं। ग्राहक अपने होम ब्रांच पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो