scriptसन फार्मा ने खरीदी जीएसके की ऑस्ट्रेलियाई इकाई | sun pharma to buy GSK's opiates business in australia | Patrika News

सन फार्मा ने खरीदी जीएसके की ऑस्ट्रेलियाई इकाई

Published: Mar 03, 2015 08:46:00 am

Submitted by:

दवा बनाने बाली सबसे बड़ी घरेलू कंपनी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ने ऑस्ट्रेलिया में ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन(जीएसके) की दर्द निवारक दवाओं के व्यवसाय को खरीद लिया है।

दवा बनाने बाली सबसे बड़ी घरेलू कंपनी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ने ऑस्ट्रेलिया में ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन(जीएसके) की दर्द निवारक दवाओं के व्यवसाय को खरीद लिया है। 

कंपनी ने बीएसई को बताया है कि उसकी एक इकाई ने ऑस्ट्रेलिया में जीएसके की दर्दनिवारक दवाओं के व्यवसाय, इससे संबंधित लैट्रोब (तस्मानिया) और पोर्ट फेयरी (विक्टोरिया) स्थित संयंत्रों एवं इस श्रेणी की दवाओं के पोर्टफोलियो को खरीदा है। 

कंपनी ने कहा कि वह इन दोनों संयंत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी बरकरार रखेगी। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष इफ्ताक सेरी ने बताया कि यह अधिग्रहण दर्दनिवारक दवाओं के क्षेत्र में अपना पोर्टफोलियो बनाने एवं इस क्षेत्र में कंपनी की पकड़ को मजबूत बनाने की योजना का हिस्सा है।

इस सौदे से जीएसके को भी ऑस्ट्रेलिया में अपने व्यवसाय को सुदृढ़ करने एवं अपने अत्याधुनिक उत्पादों के विकास पर ध्यान देने में मदद मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो