scriptघमासान के बीच टाटा संस में बड़े फेरबदल, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी | Tata Sons makes organisational changes Padmanabhan to head HR | Patrika News

घमासान के बीच टाटा संस में बड़े फेरबदल, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

Published: Nov 05, 2016 10:33:00 am

Submitted by:

टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री के उत्साह को बढ़ाने वाले घटनाक्रम में समूह की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के स्वतंत्र निदेशकों ने शुक्रवार को मिस्त्री के नेतृत्व में ‘सर्वसम्मति’ से विश्वास जताया।

टाटा संस में मचे घमासान के बीच एक बड़ी खबर आई है। टाटा संस में कुछ बड़े पदों पर फेरबदल हो रहे हैं। एस पद्मनाभन को कंपनी का एचआर हेड बनाया जा रहा है। अब तक पद्मनाभन टाटा बिजनेस एक्सिलेंस ग्रुप को संभाल रहे थे।
डॉक्टर मुकंद राजन एथिक्स एंड सस्टेनेबिलिटी के अलावा अब अमेरिका, सिंगापुर, दुबई और चीन में टाटा के विदेशी कारोबार को भी संभालेंगे। 

हरीश भट्ट अब मार्केटिंग के अलावा कंपनी का स्ट्रैटेजी एंड बिजनेस डवलपमेंट का विभाग भी संभालेंगे। डॉक्टर निर्मल्य कुमार, डॉक्टर एन. एस. राजन और मधु कनन ने टाटा ग्रुप से अलग होने का फैसला किया है।
टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री के उत्साह को बढ़ाने वाले घटनाक्रम में समूह की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के स्वतंत्र निदेशकों ने शुक्रवार को मिस्त्री के नेतृत्व में ‘सर्वसम्मति’ से विश्वास जताया। 
निदेशक मंडल की हुई बैठक से पहले कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से मिस्त्री के नेतृत्व में भरोसा जताया गया। इन स्वतंत्र निदेशकों में दीपक पारेख और नादिर गोदरेज भी शामिल थे। आईएचसीएल इस समय घाटे में है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो