फाइनेंस

फेस्टिव सीजन मेंं ऐसे करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड EMI पर सलाना 24 से 36% ब्याज लगता है। लेकिन इसके विपरीत पर्सनल लोन पर हर साल लगभग 10.60% ब्याज देना रहा है, जो क्रेडिट कार्ड से सस्ता है

Oct 10, 2017 / 03:43 pm

manish ranjan

त्योहारों का मौसम है। हमें यह मौसम बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इस मौसम में सांस्कृतिक और सामाजिक मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है। यह अपनी सभी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने का समय भी है। इन जरूरतों को या तो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या पर्सनल लोन के माध्यम से उधार लेकर भी पूरा किया जा सकता है। लेकिन ऐसा करते समय, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

क्रेडिट कार्ड से बेहतर पर्सनल लोन

क्रेडिट कार्ड EMI पर सलाना 24 से 36% ब्याज लगता है। लेकिन इसके विपरीत पर्सनल लोन पर हर साल लगभग 10.60% ब्याज देना रहा है, जो क्रेडिट कार्ड से सस्ता है।

 

ऑफरों के बारे में जानने की कोशिश करें

यदि आप क्रेडिट कार्ड की जगह पर्सनल लोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पर लोन प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले तरह-तरह के ऑफरों के बारे में जानने की कोशिश करें। त्योहारों के मौसम में, कई लोन कंपनियां कई तरह के चार्ज जैसे प्रोसेसिंग फीस हटा लेती हैं, और अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों के लिए जैसे महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों, प्राइवेट कर्मचारियों, इत्यादि के लिए स्पेशल ऑफर और डिस्काउंट भी देती हैं। इसके अलावा, आपको अपने लोन पर गिफ्ट वाउचर भी मिल सकते हैं।


न्यूनतम भुगतान के चक्कर में न फंसे

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिया जाने वाला कर्ज बहुत महंगा होता है, इसलिए न्यूनतम भुगतान करने के चक्कर में न फंसे। न्यूनतम भुगतान करने से विलंबित भुगतान अर्थदंड से तो बचा जा सकता है लेकिन फिर भी आपको बकाया शेष रकम पर तो ब्याज देना ही होगा। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय अच्छी तरह देख लें कि आपके पास बिना किसी कठिनाई क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए पैसा हो।

 

Online shopping

बजट के अनुसार खर्च करें

त्योहारी सीजन में खरीदारी करते समय जरूरत से ज्यादा खर्च होने की अधिक संभावना रहती है, खास तौर पर तब जब आपके पास क्रेडिट कार्ड हो और वह भी अधिक खर्च सीमा वाला। इसलिए आपको अपने बजट के हिसाब से अपने खर्च की योजना बनाकर ही खरीदारी करनी चाहिए।

Home / Business / Finance / फेस्टिव सीजन मेंं ऐसे करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.