scriptट्विटर के ग्लोबल वर्कफोर्स में 42 प्रतिशत महिलाएं काम कर रहीं | Twitter Now Has 42.6 Women in Global Workforce | Patrika News

ट्विटर के ग्लोबल वर्कफोर्स में 42 प्रतिशत महिलाएं काम कर रहीं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2020 09:10:49 pm

ट्विटर का लक्ष्य 2050 तक महिलाओं का वर्क फोर्स 50 प्रतिशत तक करने का है।

ट्विटर के ग्लोबल वर्कफोर्स में 42 प्रतिशत महिलाएं काम कर रहीं

ट्विटर के ग्लोबल वर्कफोर्स में 42 प्रतिशत महिलाएं काम कर रहीं

नई दिल्ली । ट्विटर ने कहा है कि 2025 तक गलोबल वर्कफोर्स (वैश्विक कार्यबल) में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं को शामिल करने को लेकर वह सही दिशा में है और 2020 में कंपनी में 42.6 प्रतिशत महिलाएं (सभी भूमिकाओं में) हैं।

इसके ‘इनक्लूजन एंड डाइवर्सिटी क्वार्टर 4 2020’ के अनुसार, वर्तमान में ट्विटर में 38.2 प्रतिशत महिलाएं लीडरशिप भूमिका में हैं और 25.8 प्रतिशत महिलाएं तकनीकी भूमिकाओं में हैं। ट्विटर में इनक्लूजन-डाइवर्सिटी प्रमुख डलाना ब्रांड ने कहा, “एक कंपनी के रूप में हम नेतृत्व, पारदर्शिता, और जवाबदेही के लिए गहरी प्रतिबद्धताओं पर दोगुने मजबूत हुए हैं।”

2019 में, ट्विटर ने एक इंटरनल डाइवर्सिटी डैशबोर्ड बनाया ताकि कोई भी ट्वीप सही समय में ट्रैक कर सकें कि कंपनी अपने कार्यबल प्रतिनिधित्व लक्ष्यों के संबंध में कैसा परफॉर्म कर रही है। ब्रांड ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “हमने हाल ही में डाइवर्सिटी डैशबोर्ड के संस्करण 3.0 को लॉन्च किया है जो नाटकीय रूप से इन मैट्रिक्स में पारदर्शिता को बढ़ाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो