खेती में नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ही बढ़ेगी किसानों की आय: मल्लिका श्रीनिवासन
जयपुरPublished: Oct 15, 2023 10:04:49 pm
एक्सक्लुसिव इंटरव्यू. भारतीय कृषि की ग्रोथ स्टोरी पश्चिमी देशों का कट एंड पेस्ट मॉडल नहीं । नई तकनीक खासकर डेटा बेस्ड टेक्नोलॉजी काफी तेजी से भारत में आ रही हैं- मल्लिका श्रीनिवासन, ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट (टैफी) की चेयरमैन और एमडी
चेन्नई. देश के किसान खेती में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। नई तकनीक खासकर डेटा बेस्ड टेक्नोलॉजी काफी तेजी से भारत में आ रही हैं। खेती में इनके इस्तेमाल से किसानों की आय में काफी इजाफा हो सकता है और फसलों की उत्पादकता-गुणवत्ता और उपज बढ़ सकती है। यह कहना है ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट (टैफी) की चेयरमैन और एमडी मल्लिका श्रीनिवासन का। चेन्नई में टैफी के शिवसैलम लर्निंग सेंटर में पत्रिका का मल्लिका श्रीनिवासन से बातचीत के प्रमुख अंश...