scriptलाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी में गिरावट | Weakness in early trading of share market, Sensex, Nifty on red mark | Patrika News
बाजार

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स सुबह 1.52 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 34,068.92 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,239.40 पर खुला था।

Oct 30, 2018 / 10:16 am

Saurabh Sharma

Sensex

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी में गिरावट

नर्इ दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.56 अंकों की गिरावट के साथ 34,005.41 पर और निफ्टी भी 16.50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,234.35 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1.52 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 34,068.92 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,239.40 पर खुला।

इन शेयरों में गिरावट अैर तेजी
पीएसयू बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,032 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और बजाज ऑटो 2.9-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, कोल इंडिया और टीसीएस 3.1-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप
मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, गोदरेज इंडस्ट्रीज और 3एम इंडिया 3.3-2.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर, एमआरपीएल, एम्फैसिस, वॉकहार्ट और मुथूट फाइनेंस 3.2-1.2 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में धामपुर शुगर, ग्लोबस स्पिरिट्स, वी-मार्ट रिटेल, बॉम्बे डाईंग और किरी इंडस्ट्रीज 10-9.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सरला परफॉर्म, प्लास्टिब्लेंड्स, सागर सीमेंट, सुप्रीम पेट्रो और 8के माइल्स 8.3-5 फीसदी तक टूटे हैं।

 

Home / Business / Market News / लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी में गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो