scriptक्या है Blue Card और क्यों होता है जरूरी, जानिए इसे बनवाने की पूरी डिटेल | what is blue aadhar card and how to make it online | Patrika News

क्या है Blue Card और क्यों होता है जरूरी, जानिए इसे बनवाने की पूरी डिटेल

Published: Oct 11, 2021 10:57:44 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

सामान्य आधार कार्ड में वयस्कों को फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक डेटा रजिस्टर कराने की जरूरत पड़ती है, जबकि बच्चों वाले में ऐसी किसी भी जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, एक बार जब बच्चा पांच साल का हो जाता है, तो उसे अपना बायोमेट्रिक रजिस्टर कराना पड़ेगा।
 

aadhar.jpg
नई दिल्ली।

भारत में रहने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इस पहचान पत्र में व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, पता के साथ 12 अंकों वाला यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर (विशिष्ट पहचान संख्या) होता है।
आधार कार्ड दो तरह के होते हैं। एक- वयस्कों के लिए, जबकि दूसरा पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए होता है। इसे आमतौर पर बाल आधार कार्ड के रूप में जाना जाता है।
यह भी पढ़ें
-

पोस्ट आफिस की इस योजना में निवेश आपको कुछ ही साल में बना देगी मालामाल

Baal Aadhaar Card नीले रंग का होता है, जबकि साधारण वाले सफेद कलर के होते हैं। Blue card वाला बच्चों के लिए जारी किया जाता है, जिसे बाल आधार कार्ड के तौर भी जाना जाता है। नए जन्मे बच्चे के लिए उसके अभिभावक बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। UIDAI ने इसे साल 2018 में जारी करना शुरू किया था। खास बात यह है कि यह पांच साल से कम उम्र की बच्चों के लिए बनवाया जाता है।
सामान्य आधार कार्ड में वयस्कों को फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक डेटा रजिस्टर कराने की जरूरत पड़ती है, जबकि बच्चों वाले में ऐसी किसी भी जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, एक बार जब बच्चा पांच साल का हो जाता है, तो उसे अपना बायोमेट्रिक रजिस्टर कराना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
-

त्योहार को देखते हुए रेलवे आज से शुरू कर रहा ये ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल और रूट

बाल आधार कार्ड के लिए बच्चे का नामांकन करने के लिए, माता-पिता को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड नंबर देना होगा। बाल आधार कार्ड माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से जुड़ा होता है। आइए जानते हैं कि किस तरह बाल आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।
नामांकन फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे। मोबाइल नंबर के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड नंबर देना होगा। इसके बाद बच्चे की फोटो खींची जाएगी। बच्चे के आधार कार्ड नंबर को उसके माता-पिता के आधार कार्ड नंबर से जोड़ा जाएगा। एक बार इसकी पुष्टि हो जाने के बाद, माता-पिता को एकनॉलेजमेंट स्लिप लेनी होगी।
जब बच्चा 5 साल का हो जाता है तो माता-पिता को आधार डेटा अपडेट करना होता है। यह काम फिर 15 साल की उम्र में भी कराना होता है। बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो