scriptथोक महंगाई की दर में गिरावट, 6.55 से घटकर 5.70 प्रतिशत पहुंची | Wholesale inflation falls to 5.7 per cent in March | Patrika News

थोक महंगाई की दर में गिरावट, 6.55 से घटकर 5.70 प्रतिशत पहुंची

locationभोपालPublished: Apr 17, 2017 04:03:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

पेट्रोल तथा डीजल के दाम 20 प्रतिशत से ज्यादा बढऩे के बावजूद दालों तथा आलू-प्याज की कीमतों में गिरावट से थोक मूल्य आधिरित मुद्रास्फीति की दर मार्च में घटकर 5.70 प्रतिशत रह गई।

wholesale inflation

wholesale inflation

पेट्रोल तथा डीजल के दाम 20 प्रतिशत से ज्यादा बढऩे के बावजूद दालों तथा आलू-प्याज की कीमतों में गिरावट से थोक मूल्य आधिरित मुद्रास्फीति की दर मार्च में घटकर 5.70 प्रतिशत रह गई। पिछले साल मार्च में थोक महंगाई दर शून्य से 0.45 प्रतिशत नीचे रही थी, जबकि इस साल फरवरी में यह 6.55 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, ईंधन वर्ग की महंगाई दर 18.16 प्रतिशत रही। पिछले साल मार्च की तुलना में इस साल मार्च में पेट्रोल की कीमत 20.56 प्रतिशत और डीजल की 26.24 प्रतिशत बढ़ी।
 रसोई गैस की महंगाई दर 7.25 प्रतिशत रही। खाद्य पदार्थों में दालें 6.09 प्रतिशत, आलू 17.02 प्रतिशत और प्याज 10.78 प्रतिशत सस्ता हो गया। 

यहां 1 रुपए में 4 किलो मिल रहा टमाटर, गुस्से में किसानों ने टमाटर फेंका सड़क पर
वहीं, चावल की महंगाई दर 5.07 प्रतिशत और गेहूं की 4.65 प्रतिशत, फलों की 7.62 प्रतिशत और दूध की 3.23 प्रतिशत रही। तिलहनों के दाम में 0.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। खनिजों की महंगाई दर 23.54 प्रतिशत रही। 
विनिर्मित पदार्थों की ओवरऑल महंगाई दर 2.99 प्रतिशत दर्ज की गई। इनमें चीनी की कीमत 19.76 फीसदी बढ़ी है, जबकि डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ 6.96 फीसदी महंगे हुए हैं। 

खाद्य तेलों की महंगाई दर 4.14 प्रतिशत, सूती कपड़ों की 4.43 प्रतिशत, बेसिक मिश्रधातु एवं धातु उत्पादों की 4.63 प्रतिशत तथा रबड़ एवं इसके उत्पादों की 3.51 प्रतिशत दर्ज की गई।
इस शहर में सस्ती हो गईं सब्जियां, जानिए


 पिछले साल मार्च की तुलना में लकड़ी एवं लकड़ी के उत्पाद 1.93 प्रतिशत, चमड़ा एवं चमड़ा उत्पाद 0.34 प्रतिशत और सीमेंट तथा चूना पत्थर 1.65 प्रतिशत सस्ता हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो