scriptLIC के शेयरों में आएगी जबरदस्त तेजी? कंपनी का मुनाफा 262 गुना बढ़ा | Will there be a tremendous rise in LIC shares? Company's profit increased 262 times | Patrika News

LIC के शेयरों में आएगी जबरदस्त तेजी? कंपनी का मुनाफा 262 गुना बढ़ा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2022 04:25:09 pm

LIC: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने जून 2022 के क्वाटर रिजल्ट का ऐलान किया है, जिसमें पिछले साल इसी क्वाटर रिजल्ट के मुकाबले अच्छा मुनाफा देखने को मिला है। LIC के अनुसार जून 2022 के क्वाटर में कंपनी की कुल 1,68,881 करोड़ रुपए इनकम है, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वाटर के मुकाबले 262.65 गुना है।

will-there-be-a-tremendous-rise-in-lic-shares-company-s-profit-increased-262-times.jpg

Will there be a tremendous rise in LIC shares? Company’s profit increased 262 times

LIC: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों के करोड़ों रुपए डुबो दिए हैं। यह लगातार नए लो का रिकार्ड बना रहा है। आपको बता दें कि यह शेयर मार्केट में 17 मई 2022 को इशू प्राइस से 9% लिस्ट हुआ था। शुक्रवार यानी कल पिछले ट्रेडिंग डे में यह 682.35 रुपए ट्रेड होकर बंद हुआ है, जिसका मार्केट कैप घटकर 4.31 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसी बीच LIC ने क्वाटर रिजल्ट जारी किया है, जिसमें निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है। पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वाटर के मुकाबले वर्तमान फाइनेंशियल ईयर में 262.65 गुना बढ़ गया है।
जून 2022 के क्वाटर रिजल्ट में बीमा कंपनी LIC कुल इनकम 1,68,881 करोड़ रुपए है, जबकि पिछले साल की इसी क्वाटर के दौरान यह 1,54,153 करोड़ रुपये थी। हालांकि LIC के मैनेजमेंट का कहना है कि आने वाले दिनों में LIC के मुनाफे में स्थिरता आएगी और इतना उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा।

LIC के मैनेजमेंट के अनुसार, 30 जून तक LIC की कुल संपत्ति 41.02 लाख करोड़ रुपए हो गई है, जो फाइनेंशियल ईयर 22 की पहली तिमाही पर 38.13 लाख करोड़ रुपए थी। इस दौरान LIC की संपत्ति में 7.57% बढ़ी है। LIC के अध्यक्ष एमआर कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अब हालात सामान्य हुए हैं, जिसके बाद एजेंट अब ग्राहकों के पास पहुंचने लगे हैं, जिसका फायदा कंपनी के नेट प्रॉफिट में देखने को मिल रहा है।
 

LIC ने लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों के 1.43 लाख करोड़ से रुपए से अधिक डुबो दिए हैं। लिस्टिंग के बाद से लगातार इसमें गिरावट जारी है। पिछले ट्रेडिंग डे यानी गुरूवार को 0.044% की गिरावट के साथ 682.35 रुपए पर बंद हुआ है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि LIC के शेयर का सेंटिमेंट कमजोर दिख रहा है, जिसके कारण इसके ज्यादा अभी हाल ही में ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। जैसे-जैसे कंपनी के रिजल्ट अच्छे आएंगे इस शेयर को लेकर निवेशकों में विश्वास आएगा, जिसके बाद सेंटिमेंट मजबूत होगा और शेयर रिटर्न देगा। अगले 2-3 क्वाटर के रिटर्न और देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

एशिया का सबसे ज्यादा पैसा गंवाने वाला IPO बना LIC, दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया की कंपनी

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो