scriptविप्रो कंपनी को मिली धमकी, कहा- 20 दिन में 500 करोड़ नहीं दिए तो खाने में खतरनाक जहर मिला दूंगा | Wipro Gets Bio Attack Threat Email Demanding Rs 500 Crore | Patrika News

विप्रो कंपनी को मिली धमकी, कहा- 20 दिन में 500 करोड़ नहीं दिए तो खाने में खतरनाक जहर मिला दूंगा

Published: May 07, 2017 09:14:00 am

Submitted by:

balram singh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाले ने अपने दावे को साबित करने के लिए वो 2 ग्राम ये ज़हरीला पदार्थ लिफाफे में रखकर विप्रो के दफ्तर में भेजने का भी दावा किया है।

Wipro

Wipro

सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने एक अंजान धमकी भरे ईमेल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उस ईमेल में कंपनी को 20 दिन में 500 करोड़ रुपए देने को कहा है। मेल में ये भी लिखा है कि अगर पैसे नहीं दिए तो ड्रोन के ज़रीए विप्रो कैंटीन में राइसीन नाम का ज़हरीला पदार्थ मिला दिया जाएगा।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सरजारपुरा रोड पर स्थित विप्रो कंपनी के रिसेप्शन पर ये ईमेल आया था। कंपनी ने कहा है कि धमकी मिलने के बाद हमने लोकल पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है।
कंपनी का कहना है कि इस धमकी से कंपनी के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा पर फिर भी हमने अपने स्तर पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया है। 

आपको बता दें कि राइसीन एक बेहद ज़हरीला पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर की खुफिया एजेंसियां अपने टारगेट को निपटाने के लिए करती हैं। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाले ने अपने दावे को साबित करने के लिए वो 2 ग्राम ये ज़हरीला पदार्थ लिफाफे में रखकर विप्रो के दफ्तर में भेजने का भी दावा किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो