scriptWomen want this : Silver jewelry and coins can also to be hallmarked | चांदी के गहने-सिक्के की भी हो सकती है हॉलमार्किंग | Patrika News

चांदी के गहने-सिक्के की भी हो सकती है हॉलमार्किंग

locationजयपुरPublished: May 27, 2022 11:00:03 am

Submitted by:

Swatantra Jain

देखा जाता है कि महिलाएं अक्सर पुरानी चांदी की पायल, बिछिया, सिक्के आदि बेचकर नए गहने-सिक्के खरीदने के लिए ज्वैलर्स के पास जाती हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चलता है कि उनकी चांदी में भारी मात्रा में मिलावट है। ऐसे में उनके हाथ कुछ नहीं आता। ऐसे में अब सरकार चांदी की हॉलमार्किंग पर भी विचार कर रही है। चांदी की हॉलमार्किंग होने से ऐसी महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।

Gold and Silver: एक महीने में चांदी 10,000 रुपए टूटी
Gold and Silver: एक महीने में चांदी 10,000 रुपए टूटी
गोल्ड हॉलमार्किंग शुरू होने से लोगों को नकली सोने से तो निजात मिल गई है। लेकिन चांदी के गहने, बर्तन, मूर्तियों और सिक्के की शुद्धता को लेकर ग्राहकों की परेशानी बनी हुई है। चांदी के गहने-सिक्के-बर्तन आदि खरीदते वक्त ग्राहकों को पता नहीं होता कि वह जो सामान खरीद रहे हैं, उनमें चांदी कितने टंच की है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल ज्वैलर्स से चांदी खरीदते वक्त ग्राहक तो 90 टंच चांदी का पैसा चुकाते हैं, लेकिन उन्हें 40 से 60 टंच की चांदी ही मिलती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.