CASHe की वेबसाइट के अनुसार Whatsapp से मैसेज करके लोन लेने के लिए यूजर को लोन के लिए आधिकारिक वॉट्सएप नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद कंपनी की ओर से मैसेज आएगा, जिसमें आप ऑप्सन चुनकर बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं।
अधिकतम कितना मिलेगा लोन
जब आप Whatsapp से मैसेज करेंगे तो पैन नंबर के जरिए आपका क्रेडिट स्कोर चेक होगा, इसके साथ ही इसी के द्वारा KYC भी होगी। अब ऐप आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपकी क्रेडिट लाइन तय करेगा, जिसके हिसाब से आपको लोन अमाउंट ऑफर किया जाएगा।

-इसके बाद अपने Whatsapp से Hi लिखकर उस नंबर पर भेज देना है।
- मैसेज भेजने के बाद कंपनी की ओर से मैसेज आएगा, जिसमें दो ऑपशन होंगे। गेट इंस्टेंट क्रेडिट और मेन मैन्यू।
- लोन लेने के लिए आपको गेट इंस्टेंट क्रेडिट ऑप्सन को टच करना है।
- इसके बाद आपका नाम पूछा जाएगा, उसमें आपको पैन कार्ड के हिसाब से नाम लिखना है।
- इसके बाद अब आपको CASHe की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है।
-अब आपके सामने आपका पैन नंबर दिखाई देगा, जिसे कन्फर्म करना है।
- इसके बाद आपको DOB कन्फर्म करना है।
- अब कंपनी का बॉट आपकी KYC चेक करेगा, जिसे आपको कन्फर्म करना है।
- सभी जानकारी चेक होने के बाद आपको मैसेज आएगा कि आपको कितना लोन मिलेगा।
-अगर आप लोन के लिए इलिजिवल नहीं होंगे तो मैसेज में वह भी बता दिया जाएगा।