scriptदिवाली के दिन रात दस बजे तक ही कर सकेंगे मेट्रो में सफर | You can travel till 10 pm in Delhi metro at Diwali night | Patrika News

दिवाली के दिन रात दस बजे तक ही कर सकेंगे मेट्रो में सफर

Published: Nov 11, 2015 01:17:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो रात दस बजे तक ही चलेगी।दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 2013 तक सेवाएं और भी पहले बंद हो जाती थीं क्योंकि आखिरी ट्रेनें तब रात आठ बजे तक चलती थीं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत मेट्रो की सभी छह लाइनों पर सेवाएं बंद हो जाएंगी।

दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो रात दस बजे तक ही चलेगी। 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 2013 तक सेवाएं और भी पहले बंद हो जाती थीं क्योंकि आखिरी ट्रेनें तब रात आठ बजे तक चलती थीं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत मेट्रो की सभी छह लाइनों पर सेवाएं बंद हो जाएंगी।

मेट्रो के टर्मिनल स्टेशनों में दिलशाद गार्डन, रिठाला, समयपुर बदली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, केंद्रीय सचिवालय और एस्कॉर्ट्स मुजेसर शामिल हैं।

Delhi Metro

मेट्रो ट्रेन सेवाएं दीपावली पर बाकी पूरे दिन सामान्य दिनों की तरह ही चलेंगी। सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह चार बजकर 45 मिनट से चलेंगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो