नई दिल्लीPublished: Oct 05, 2021 08:22:49 am
सुनील शर्मा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) से ऋण लेते समय एक फीसदी ब्याज पर लोन तभी मिलता है जब लोन की राशि 36 महीने (यानि तीन वर्ष) में चुका दी जाती है। वहीं, लोन अगल 36 महीने या तीन वर्ष बाद चुकाया जाता है तो ब्याज दर एक फीसदी के बजाय छह फीसदी लगता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा राशि का 25 फीसदी पैसा ही लोन के रूप में ले सकते हैं।