scriptYou may take loan at one percent interest only from PPF account | PPF में सिर्फ एक फीसदी ब्याज पर मिलता है लोन | Patrika News

PPF में सिर्फ एक फीसदी ब्याज पर मिलता है लोन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2021 08:22:49 am

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) से ऋण लेते समय एक फीसदी ब्याज पर लोन तभी मिलता है जब लोन की राशि 36 महीने (यानि तीन वर्ष) में चुका दी जाती है। वहीं, लोन अगल 36 महीने या तीन वर्ष बाद चुकाया जाता है तो ब्याज दर एक फीसदी के बजाय छह फीसदी लगता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा राशि का 25 फीसदी पैसा ही लोन के रूप में ले सकते हैं।

epfo.jpg
नई दिल्ली। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करने वाले लोग सालाना एक फीसदी ब्याज पर लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन का एक्चुअल कॉस्ट 8.1 फीसदी पड़ता है। परन्तु यदि इसे जल्दी चुकाया जाए तो यह सस्ता पड़ सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.