scriptबुरी खबर: IRCTC से टिकट खरीदना हुआ महंगा, देने होंगे ज्यादा रुपए | IRCTC imposed extra charge on online ticket booking payment | Patrika News

बुरी खबर: IRCTC से टिकट खरीदना हुआ महंगा, देने होंगे ज्यादा रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2018 07:14:07 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

IRCTC की ओर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर शुल्क बढ़ाने से रेलयात्रियों की जेब कटना तय है।

Ticket Booking

बुरी खबर: IRCTC से टिकट खरीदना हुआ महंगा, देने होंगे ज्यादा रुपए

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से रेलयात्रियों के लिए बुरी खबर आई है। IRCTC ने अपनी साइट से ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर चार्ज लेने की घोषणा की है। IRCTC से टिकट लेते समय डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर यह चार्ज लगेगा। IRCTC की इस घोषणा के बाद ऑनलाइन टिकट खरीदना महंगा हो गया है और रेलयात्रियों को ज्यादा रुपए देने होंगे। इस संबंध में IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साजा की है।
यहां से भुगतान करने पर लगेगा चार्ज

IRCTC की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डेबिट कार्ड के जरिए एक्सिस, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी के पेमेंट गेटवे के जरिए भुगतान किया जाता है तो रेलयात्रियों को चार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा पेटीएम, पेयू और आईटीजेड के जरिए टिकट खरीदने पर भी रेलयात्रियों को चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि, यह चार्ज केवल डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ही देना होगा। अन्य तरीकों से भुगतान करने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।
कितना देना हो चार्ज

IRCTC की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, डेबिट कार्ड से 1000 रुपए तक का भुगतान करने पर 0.25 फीसदी तक का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसके अलावा 2000 रुपए तक के भुगतान पर 0.5 फीसदी और 2000 रुपए से ऊपर के भुगतान पर रेलयात्री को 1 फीसदी का चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि अभी तक IRCTC डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर कोई चार्ज नहीं लेता था। लेकिन अब शुल्क लागू होने के बाद रेलयात्रियों की जेब कटना तय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो