scriptदेश की सेवा कीजिए आैर हर माह पाइए 51,600 रुपये | Wrok with indian army and earn 51600 per month | Patrika News

देश की सेवा कीजिए आैर हर माह पाइए 51,600 रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2018 01:00:38 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

इन पदों पर चयन होने पर 51,600 रुपये का निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Indian Army

देश के सेवा कीजिए आैर हर माह पाइए 51,600 रुपये

नर्इ दिल्ली। आज के दौर में कर्इ युवाआें की चाहत होती है कि वो भारतीय आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करें। एेसे में इन युवाआें के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल भारतीय सेना ने इंजीनीयर ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा अविवाहित महिला पुरुष एवं सेना के किसी कर्मी की विधवा के लिए इन पदों पर आवेदन मंगवाए गए हैं। सेना में 191 पदों के लिए ये भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 49 हफ़्तों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन पदों पर चयन होने पर 51,600 रुपये का निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग डिग्री पास होना जरुरी है।


इससे जुड़ी अन्य जानकारियों इस प्रकार है-
इस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 191 है। जिसमें कोर्स की अवधि केवल 49 सप्तताह की होगी। इस भर्ती की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए नौकरी करने पर 51,600 रुपये मोटा वेतन भी मिलेगा।


क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त या इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।


सेनाकर्मियों की विधवाओं के लिए-
(I) SSCW (Non Tech) (Non UPSC)- किसी भी संकाय से ग्रेजुएट
(ii) SSCW (Tech)- किसी भी संकाय से इंजीनियरिंग


उम्र सीमा
SSC (T) के लिए उम्र सीमा 52 साल (पुरुष) और SSCW (T) के लिए 23
महिलाओं के लिए 20 से 27 साल
विधवाओं के लिए उम्र सीमा 35 साल रखी गई है।


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 5 दिनोपन के SSB टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। मेडिअकाल परीक्षा पास करना भी जरुरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो