मस्क ने सात अगस्त को ट्वीट से पहले की तमाम जानकारियां और वजहें साझा की। ट्वीट कर दिया था कि वे 420 डॉलर की साझेदारी के साथ टेस्ला को निजी कम्पनी में तब्दील करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा-फंडिंग सुरक्षित है। एलन मस्क ने दरअसल दस अरब डॉलर से अधिक की कंपनी के लिए ऐसा ट्वीट कर दिया, जाहिर है, विवाद होना ही था।