script

Canon ने लॉन्च किया EOS 6D Mark II DSLR कैमरा

Published: Jul 22, 2017 01:19:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Canon EOS 6D Mark II DSLR एक EOS फुल-फ्रेम DSLR सीरीज का कैमरा है

canon camera

canon camera

नई दिल्ली। कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी Canon ने अपना नया डीएसएलआर कैमरा लॉन्च किया है। यह कंपनी का 26.2 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर वाला कैमरा है जो कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें खीचने में सक्षम है। इसकी ‘ड्यूअल पिक्सल CMOS AF’ टेक्नोलॉजी लाइव व्यू मोड में बेहतरीन प्रदर्शन करती है। इस कैमरे में DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर है तथा इसकी ISO रेंज 100-40000 तक की है। इस कैमरे से 6.5fps तक लगातार शूटिंग की जा सकती है। इसमें Wi-Fi, NFC और Bluetooth आदि कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है।



कीमत
केनन EOS 6D Mark II को 1,32,995 रुपए (केवल बॉडी) की कीमत में उतारा गया है। हालांकि ‘EF 24-70mm f/4L IS USM’ लेंस के साथ इसकी कीमत 1,84,995 रुपए और ‘EF 24-105mm f/4L IS II USM लेंस’ के साथ 2,02,995 रुपए रखी गई है।



यह भी पढ़ें
मात्र Rs 299 में मिल रहा है 8000 का Panasonic P55 Max, साथ में 30GB डेटा फ्री



फुल फ्रेम डीएसएलआर
कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुटाडा कोबायाशी ने कहा है कि हम हमेशा ग्राहकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमने इससे पहले के EOS 6D मॉडल की विरासत पर पहली बार LCD से जोड़कर फुल फ्रेम DSLR कैमरा बनाया है। EOS 6D Mark II स्टिल और वीडियो दोनों तरह की तस्वीरें लेने में सक्षम है।

ट्रेंडिंग वीडियो