scriptगूगल लेकर आया अनोखा कैमरा ! बताता है की आपको कब फोटो खींचनी है | Patrika News
कैमरा

गूगल लेकर आया अनोखा कैमरा ! बताता है की आपको कब फोटो खींचनी है

2 Photos
6 years ago
1/2

टेक दिग्गज Google अब Clips नाम से एक अनोखा कैमरा लेकर आई है। इस कैमरे को गूगल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस कैमरे की सबसे खास बात ये है की यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करके खुद तय करता है कि यूजर को फोटो कब खींचनी है। इस कैमरे को $249 (लगभग 16,000 रुपए) की कीमत में लाया गया है। Google Clips क्लिप ऑन कैमरा है जो हालात के अनुसार खुद ही अपना रिजोल्यूशन सेट कर लेता है। इसमें 130 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

2/2

Google Clips कैमरे में Moment IQ दिया गया है जो एक ऑनबोर्ड और ऑफलाइन मशीन लर्निंग मॉडल है। इसमें विजुअल प्रोसेसिंग यूनिट भी दिया गया है जो काम की तस्वीरें खुद ही क्लिक कर लेता है। इसके लिए यह कैमरा सही एक्सप्रेशंस, लाइट और फ्रेमिंग जैसी चीजों को पहचानता है। ऐसे में यह अनचाही फोटोग्राफी से बचने और सही फोटो की तलाश में रहने वालों के लिए यह एक बेहतर आॅप्शन हो सकता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.