scriptभारत में लॉन्च हुआ GoPro HERO स्पोर्ट्स एक्शन कैमरा, आज से बिक्री शुरू | GoPro HERO sports action camera launched in India | Patrika News

भारत में लॉन्च हुआ GoPro HERO स्पोर्ट्स एक्शन कैमरा, आज से बिक्री शुरू

Published: Apr 02, 2018 09:32:53 am

Submitted by:

Anil Kumar

GoPro HERO स्पोर्ट्स एक्शन कैमरा वाटरप्रूफ है

GoPro HERO Action Camera

एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी GoPro ने भारत में एक नया GoPro HERO स्पोर्ट्स एक्शन कैमरा लॉन्च किया है। यह वाटरप्रूफ कैमरा है जो 10 मीटर तक पानी में काम करने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें वाइड व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबिलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में इसकी बिक्री 2 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर की जा रही है। नए GoPro HERO की भारत में कीमत 18,990 रुपये रखी गई है।


GoPro HERO एक्शन कैमरे को पहले से ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया हुआ है। इसके लिए पहले से ही प्री-बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। CHDHB-501-RW मॉडल नंबर वाले नए GoPro HERO में 10 मेगापिक्सल 1/2.3-इंच CMOS सेंसर दिया गया है जो 60fps और 30 fps पर 4K वीडियोज शूट करने की क्षमता रखता है। इसमें 100 से 1600 तक की ISO रेंज दिया गया है।


नए GoPro HERO में 320×480 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 4.95cm टचस्क्रीन दी गई है। इसमें इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस का मेजरमेंट 32x62x44.5mm और इसका वजन 117 ग्राम है।


GoPro HERO में वॉयस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से कमांड के जरिए इसे हैंड्स फ्री तरीके भी कंट्रोल भी किया जा सकता है। इसमें स्टेबिलाइजेशन फंक्शन भी दिया गया है। इससे स्टेबल वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। गौरतलब है की GoPro के भारत में तीन कैमरे- HERO6 Black, HERO5 Black और HERO5 Session पहले से ही लॉन्च किए जा चुके हैं। कंपनी ने इनको क्रमश: 37,000 रुपये, 27,000 रुपये और 18,000 रुपये की कीमत में उतारा है।

 

Sony ने उतारा α7 III कैमरे का नया मॉडल, ये है खूबियां

सोनी इंडिया ने अपने ‘फुल फ्रेम मिररलेस’ कैमरा सीरीज को अपग्रेड करते हुए अपने नए sony alpha 7 iii कैमरे को लांच किया है। इस कैमरे में नई टेक्नोलॉजी वाला 24.2 मेगापिक्सल वाला ‘एक्मोर आर सीएमओएस’ इमेज सेंसर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो