scriptयह फोन लेने के बाद नहीं पड़ेगी कैमरे की जरूरत, दमदार हैं कैमरा फीचर्स | Infinix Zero 5 comes as camera smartphone | Patrika News

यह फोन लेने के बाद नहीं पड़ेगी कैमरे की जरूरत, दमदार हैं कैमरा फीचर्स

Published: Nov 23, 2017 12:33:01 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Infinix Zero 5 में 6GB रैम, 16MP फ्रंट कैमरा और 4350mAh बैटरी है

Infinix Zero 5

Infinix Zero 5

मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं जो एक शानदार कैमरे की जरूरत को भी पूरा करने में सक्षम है। कंपनियों ने अपने इन हैंडसेट्स को कैमरा स्मार्टफोन्स के तौर पर उतारा है जो उन्हें बेहतर क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो शूट करने की सुविधा देते हैं। इन्हीं में से एक है हाल ही में लॉन्च हुआ Infinix Zero 5 स्मार्टफोन। इसको एक और अन्य वेरियंट Infinix Zero 5 Pro में भी लाया गया है। यह फोन आपकी एक अच्छे खासे कैमरा की जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। इस हैंडसेट को खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।


कैमरा है खास बात
Infinix Zero 5 को 17,999 रुपए और Infinix Zero 5 Pro को 19,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 12MP और 13MP के दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें प्राइमरी 12MP Sony IMX386 सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा Samsung S5KM3 है जो 1 माइक्रोन पिक्सल साइज वाला है। इसके सेकेंडरी सेंसर में टेलीफोटो लेंस और f/2.6 अपर्चर है, जिसके जरएि ऑप्टिकल जूम और पोर्ट्रेट शॉट्स प्रोड्यूस किए जाते है। ऐसे में यह स्मार्टफोन एक डिजिटल कैमरे की तरह एक्सपीरियंस देने वाला है।


4350 mAh की बैटरी
इस स्मार्टफोन की यह खूबी यह भी है कि इसमें 4350 mAh की पावरफुल बैटरी USB टाइप-C पोर्ट के साथ दी गई है जो काफी लंबे समय तक के लिए वीडियो शूटिंग का टाइम देती है। इसमें 5.98 इंच की डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ आई है। इसके डिस्पले पर 2.5D कर्व्ड गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी है। इस हैंडसेट के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है जो Samsung S5K3P8 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। ऐसे में यह एक शानदार सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन भी है। इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ P25 चिपसेट है। कंपनी ने इसमें दो सिम कार्ड स्लॉट्स और एक डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट दिए हैं। आपको बता दें कि Zero 5 वेरिएंट में 64GB स्टोरेज है और Zero 5 Pro में 128GB स्टोरेज है। ऐसे में यह आपके लिए एक शानदार कैमरा आॅप्शन हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो