कैमरा

लो आ गया सबसे तेज और सस्ता 3डी कैमरा

यह 3डी कैमरा माइक्रोसॉफ्ट के किनेट 3डी कैमरे से ज्यादा तेज और सस्ता है

Apr 27, 2015 / 12:58 pm

Anil Kumar

3D Camera

न्यूयॉर्क। अमरीका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के एक दल ने अब तक का सबसे तेज 3डी कैमरा बनाया है। यह माइक्रोसॉफ्ट के पॉपुलर हो चुके किनेट 3डी कैमरे से ज्यादा तेज और सस्ता है। इस कैमरे को बनाने वाले शोधकर्ताओं के दल में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक मोहित गुप्ता भी शामिल है।

आउटडा के लिए है शानदार
शोधकर्ताओं ने इस कैमरे को मोशन कॉन्ट्रास्ट 3डी स्कैनिंग कैमरा नाम दिया है। यह कैमरा आउटडोर के लिए माइक्रोसॉफ्ट किनेट कैमरे से काफी ज्यादा तेज है। यह कैमरा सामने आने वाले आब्जेक्ट का 3डी मैप तैयार उसकी फोटो और वीडियो बनाने में सक्षम है। जबकि माइक्रोसॉफ्ट किनेट 3डी कैमरा ऎसा करने सक्षम नहीं है।

यहां आएगा काम
मोशन कॉन्ट्रास्ट 3डी स्कैनिंग कैमरा बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि यह रोबोटिक्स, बायोफोर्मेटिक्स, एज्युमेंटेड रियलिटी तथा मेन्युफेक्चरिंग ऑटोमोशन समेत ऑटोमोबाइल्स में काम आने वाला है। अपनी ब्राइटनेश और शानदार एप्स की बदौलत यह कैमरा गेमिंग की दुनिया बदलने वाला है। हालांकि इस कैमरे का कॉमर्शियल उत्पादन कब शुरू किया जा रहा है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Home / Gadgets / Camera / लो आ गया सबसे तेज और सस्ता 3डी कैमरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.