script

निकोन ने लॉन्च किया फोटो ट्रांसफर करने वाला कैमरा, जानिए कीमत

Published: Aug 22, 2016 09:27:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

यह कैमरा कंपनी के बेहद पॉपुलर एंट्री लेवल कैमरा डी3300 की जगह लेने वाला है

Nikon D3400

Nikon D3400

नई दिल्ली। कैमरे बनाने वाली मशहूर कंपनी निकोन ने अपना नया कैमरा डी3400 लॉन्च किया है। यह कैमरा कंपनी के बेहद पॉपुलर एंट्री लेवल कैमरा डी3300 की जगह लेने वाला है। निकोन के इस नए कैमरे की कीमत 649.95 डॉलर यानी लगभग 43600 रूपए है। इस कैमरे को सितंबर महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

फोटो ट्रांसफर करने वाले फीचर से लैस
Nikon D3400 कैमरे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें स्नैपबर्ज फीचर दिया गया है जो फोटो ट्रांसफर करने में मदद करता है। इसकी मदद से स्मार्टफोन टैबलेट को कैमरे से जोड़ कर बेहद कम समय में फोटो ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इस कैमरे को एक बार चार्ज कर 1200 तस्वीरें क्लिक की जा सकती है।

24 एमपी सीमॉस सेंसर से लैस
इसके बाकी फीचर की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का सीमॉस सेंसर लेंस दिया गया है। इसमें नो ऑप्टिकल लो -पास फिल्टर दिया गया है जो तस्वीर की क्वालिटी को बेहतर बनाता है। इस कैमरे की शटर स्पीड 1/4000 सेकेंड है। इससे फुल एचडी 1080 पिक्सल रेजॉल्युशन वाला वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। हालांकि इस कैमरे में जीपीएस नहीं है तथा ये 4के वीडियो भी सपोर्ट नहीं करता।

ट्रेंडिंग वीडियो