script

कंप्यूटर या घर दोनों जगह लगा सकते हैं ये स्मार्ट कैमरा

Published: Mar 27, 2016 03:19:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इस स्मार्ट कैमरे को कंप्यूटर वेब कैम तथा सीसीटीवी कैमरे के रूप में काम में ले सकते हैं

Xiaomi Ants 2

Xiaomi Ants 2

नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी Xiaomi अब बहुत ही शानदार और अनोखा Camera लेकर आई है। कंपनी इसे Xiaomi Ants 2 नाम से लेकर आई है। यह साल 2015 में लॉन्च हुए आंट्स कैमरे का सक्सेसर वर्जन है। इस कैमरे की सबसे खास बात ये है कि कंप्यूटर वेब कैम के अलावा घर में सीसीटीवी कैमरे के रूप में काम में ले सकते हैं।

फुल एचडी क्वालिटी से लैस
शाओमी आंट्स 2 कैमरा 25 एफपीएस की फ्रिक्वेंसी से फुल एचडी क्वालिटी वाले वीडियो कैप्चर कर सकता है। यह 130 डिग्री वाइड एंगल लैंस के साथ आता है जो एफ2.0 अपर्चर से लैस है। इस कैमरे में नई जनरेशन एस2एलएम इमेज प्रोसेसिंग चिप तथा पेनोसोनिक का सीमॉस सेंसर दिया गया है।


ह्यूमन डिटेक्शन फीचर से लैस
शाआमी आंट्स 2 कैमरे की एक और खास बात ये है कि यह ह्यूमन डिटेक्शन कैमरे के साथ आता है जिसकी वजह से यह रूम में किसी अनजान व्यक्ति के आते ही अलार्म बजा देता है। इसके अलावा यह कैमरा स्मार्ट एचडीआर, एलडीसी डिस्ट्रोटेशन करक्शन तथा इमेज एन्हेंसमेंट टूल्स के साथ आता है जो इमेज की क्वालिटभ् बढ़ाने का काम करते हैं। चीन में इस कैमरे की कीमत 399 युवान रखी गई। खबर है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करने जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो