scriptटेस्टिंग के दौरान भारत में नजर आई प्यूजो 208, जानें इसकी खासियतें | Patrika News
कार

टेस्टिंग के दौरान भारत में नजर आई प्यूजो 208, जानें इसकी खासियतें

3 Photos
7 years ago
1/3
भारत के तेजी से बढ़ते आॅटोमोबाइल मार्केट को देखते हुए दुनिया की बड़ी—बड़ी कार कंपनियों यहां पर अपना भविष्य तलाश रही है। हाल ही में भारत में फ्रेंच ऑटोमोबाइल ग्रुप पीएसए के प्यूजो ब्रांड की एंट्री-लेवल हैचबैक 208 टेस्ट राइडिंग के दौरान स्पॉट हुई। ऐसी उम्मीद है कि प्यूजो 208 कंपनी की भारत में पेश होने वाली पहली कार होगी।
2/3
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्यूजो 208 में तीन पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो तीन पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। जिनकी पॉवर और टॉर्क क्रमश: 68 पीएस/106 एनएम, 82 पीएस/118 एनएम और 110 पीएस/205 एनएम है। इसमें 5-स्पीड मैुनअल और 5-स्पीड पायलट मैनुअल गियरबॉक्स (ईटीजी) का विकल्प रखा गया है।
3/3
भारत आने वाली प्यूजो 208 में बाद वाले दो इंजन का विकल्प मिल सकता है। प्यूजो 208 के डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है, इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.