scriptलॉन्च से पहले Hyundai ने नई VENUE की दिखाई तस्वीरें, डिजाइन देखकर आप भी कहेंगे वाह! | 2022 Hyundai Venue Facelift First Official Photos revealed | Patrika News

लॉन्च से पहले Hyundai ने नई VENUE की दिखाई तस्वीरें, डिजाइन देखकर आप भी कहेंगे वाह!

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2022 11:58:34 am

Submitted by:

Bani Kalra

कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV ‘Venue’ को इस महीने की 16 तारीख को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इसकी 4 तस्वीरें साझा कर दी हैं

2022_hyundai_venue.jpg

 

Hyundai ने पहली बार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कदम रखते हुए 21 मई 2019 को Venue को लॉन्च किया था, ग्राहकों ने भी इस गाड़ी को खूब पसंद किया था क्योंकि यह कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आई थी, साथ ही इसके डिजाइन ने भी इसे परफेक्ट लुक देने में मदद की, और करीब 2 साल कंपनी इसका नया अवतार लेकर आ रही है। 16 जून को इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा लें लॉन्च से ठीक पहले कंपनीने नई VENUE की तस्वीरें शेयर कर दी हैं। इस बार इसके डिजाइन में काफी बड़े लेवल आर बदलाव किये गये हैं।

 

नए अवतार में Hyundai VENUE

कंपनी ने नई वेन्यू (VENUE) के बाहरी लुक की 4 तस्वीरें (sketches images) शेयर की हैं, जिनमें इसके फ्रंट, रियर लुक के बारे जानकारी मिलती है। नए मॉडल में इस बार आपको नए डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी, जोकि न सिर्फ बोल्ड है बल्कि डिजाइन अब ज्यादा अप-मार्केट भी लगता है। इसके हैडलाइट में थोड़ा सा बदलाव है। डिजाइन इस बार भी पहले जैसा ही होने की उम्मीद है, लेकिन कुछ एलिमेंट्स नए हैं जोकि इसे फ्रेश लुक देते हैं।नया मॉडल पहले से बोल्ड और बिग है।

2022_hyundai_venue_rear.jpg

नई Venue के बोनट और बम्पर को भी नया डिजाइन देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें आपको नए डिजाइन वाले Alloy Wheels भी मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इसके रियर लुक में देखने को मिलेगा जहां नई LED लाइट्स मिलेंगी। दोनों टेललाइट्स को जोड़ती हुई बीच में रिफ्लेक्टर लाइन मिलेगी।

 

360 डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस्ड फीचर्स:

 

इसके अलावा हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को नई सीट अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम से लैस कर सकती है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बोस ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी इस एसयूवी में मिल सकती हैं।

 

इंजन ऑप्शन:

 

सोर्स के मुताबिक नई Venue के इंजन में कोई बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन शामिल होगा। बतौर गियरबॉक्स वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो