script2022 Mahindra Scorpio: नए नाम, शानदार लुक और इन धांसू फीचर्स के साथ आ रही है नई SUV, जानें कब होगी लॉन्च | 2022 Mahindra Scorpio to be Launch Soon Price Features Detail | Patrika News

2022 Mahindra Scorpio: नए नाम, शानदार लुक और इन धांसू फीचर्स के साथ आ रही है नई SUV, जानें कब होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2022 05:47:12 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

2022 Mahindra Scorpio की टेस्टिंग लंबे समय से की जा रही है। इस नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में कंपनी एडवांस फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।

2022_mahindra_scorpio_launch-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: 2022 Mahindra Scorpio

महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Mahindr Scorpio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रहा है। बीते दिनों कई अलग-अलग मौकों पर इस एसयूवी के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इसे न केवल नए लुक, डिज़ाइन और फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी बल्कि इसे नया नाम भी दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई Scorpio को आने वाले कुछ महीनों में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है।

कुछ दिनों पहले नई Scorpio को लेह-लद्दाक में ऑफरोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, बताया जा रहा है कि कंपनी इसकी हिल डिसेंट टेस्टिंग कर रही है। ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे ड्राइव कर इस बात की तस्दीक की जा सके कि इसका परफॉर्मेंस बेहतर होगा। हालांकि टेस्टिंग मॉडल कैमोफ़्लेज (कवर) किया गया था, लेकिन बावजूद इसके डिज़ाइन और लुक से जुड़ी कुछ ख़ास बातें सामने आई हैं।

यह भी पढें: देश में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai की ये पांच कारें, कीमत बस इतनी

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में एक बड़ा क्रोम ग्रिल मिलेगा जिसमें ब्रांड का नया लोगो दिया जाएगा। LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) के साथ एलईडी ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, साइड-स्टेप, रूफ रेल, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और रियर स्पॉइलर इसके लुक को बेहतर बनाता है। अंदर से भी, स्कॉर्पियो को एक नया डैशबोर्ड मिलेगा जो लगभग प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नए मल्टी-फंक्शनल लेदर-रैपेड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस होगा। इसके केबिन की सबसे ख़ास बात ये होगी इसमें कैप्टन सीट दिए जाएंगे।

जहां एक तरफ कंपनी इसमें नए और आधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी वहीं 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और ADAS सिस्टम जैसे फीचर्स को हटाया भी जा सकता है। ताकि इसकी कीमत को कम रखते हुए इसे मौजूदा XUV700 से नीचे पोजिशन किया जा सके। हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 9.99 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये के बीच पेश किया जा सकता है।

यह भी पढें: 3,555 रुपये देकर घर लाएं सबसे सुरक्षित हैचबैक, 64 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा

नई स्कॉर्पियो को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उतारेगी। इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि 150 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वर्जन में 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk डीज़ल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 130 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

फोटो साभार: कार केयर टिप्स, ये एक प्रतिकात्मक और रेंडर तस्वीर है।

ट्रेंडिंग वीडियो