कंपनी टीजर जारी कर दे रही फीचर्स की झलक
नई बलेनो की डिलीवरी लॉन्च के कुछ सप्ताह के भीतर ही शुरू की जाएंगी। बता दें, मारुति ने हाल ही में इस कार के कई टीजर जारी किए हैं, जिनमें एक्सटीरियर के साथ कई खास फीचर्स की झलक दिखाई गई है। टीजर के मुताबिक नई बलेनो एक अपडेटेड फ्रंट मेन ग्रिल के साथ आएगी जो पुराने मॉडल की तुलना में चौड़ी होगी। इसके अलावा, तीन-एलिमेंट्स DRLs के साथ हेडलैम्प्स का एक नया सेट होगा।
दोबारा से डिजाइन किया गया लुक
देखा जाए तो बलेनो के फॉगलैम्प का आकार भी पहले से बड़ा होगा। वहीं कार के साइड में विंडो लाइन्स पर माइनर क्रोम ट्रीटमेंट मिलेगा। वहीं फ्रेश लुक के लिए 10-स्पोक अलॉय व्हील्स को फिर से डिजाइन किया जाएगा। कार के पिछले हिस्से में नए एलईडी रैपअराउंड टेललाइट्स होंगे और रियर बंपर को भी अच्छी तरह गोल लुक के लिए अपडेट किया जाएगा। कैबिन में कंपनी एक नया 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 व्यू कैमरा, एक हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) स्क्रीन, साथ ही साथ ARKAMYS द्वारा एक ऑडियो सिस्टम सहित कई फीचर्स को शामिल करेगी।
ये भी पढ़ें : महज 477 रुपये दिन के खर्च कर ले आएं Maruti की यह 7-सीटर फैमिली कार, प्लान जानकर रह जाएंगे हैरान
कई नए फीचर्स से होगी लैस
इसके अलावा, कार के नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील और इसके क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नए स्विच शामिल होंगे। वहीं अंदर की तरफ तरोताजा लुक के लिए अपहोल्स्ट्री को भी बदला जाएगा। हालांकि, बलेनो में सनरूफ का विकल्प नहीं दिया जाएगा। भारतीय कार बाजार में लॉन्च के बाद बलेनो फेसलिफ्ट टाटा अल्ट्रोज़, हुंडई i20 और होंडा जैज़ जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।