script25 बड़े बदलावों के साथ नई MARUTI BREZZA इसी महीने हो सकती है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत | 2022 Maruti Brezza Launch in May with 25 big Updates check now | Patrika News

25 बड़े बदलावों के साथ नई MARUTI BREZZA इसी महीने हो सकती है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

locationनई दिल्लीPublished: May 05, 2022 08:39:58 pm

Submitted by:

Bani Kalra

नई ब्रेज़ा को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है और यह करीब 25 बड़े बदलावों के साथ दस्तक देगी।

maruti_brezza.jpg

 

देश की सबस बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV ब्रेज़ा (Maruti Brezza) को लेकर चर्चा में है, कंपनी इसे नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। लगातार इस गाड़ी से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं। इंडिया कार न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक नई ब्रेज़ा को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है और यह करीब 25 बड़े बदलावों के साथ दस्तक देगी। आपको बता दें कि यह गाड़ी अपने सेगमेंट की बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV है और ग्राहक भी इसके नए अवतार का इन्तजार जोरो से कर रहे हैं।

 

1.5-litre K15B इंजन मिल सकता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई अपडेटेड Maruti Brezza में 1.5-litre K15B पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 103bhp और 137Nm के लिए अच्छा है। एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पुरानी 4-स्पीड यूनिट की जगह लेगा। और साथ ही इमें CNG का भी ऑप्शन दिया जाएगा हालांकि इसमें पावर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट देखी जाएगी, जैसा कि अन्य मारुति सुजुकी सीएनजी मॉडल में देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी अपनी SHVS माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को मिस कर सकती है। आपको बता दें यह वही इंजन है जोकि इस समय Ertiga को पावर देता है।

 

डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स

नई अपडेटेड Maruti Brezza में इस बार नईग्रिल, नई ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, अपडेट किया गया बंपर,नए फॉगलैंप्स,नई स्किड प्लेट,नव-डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स, और नए टेललैंप मिलेंगे। इसके अलावा बात इन्तिरितर की करें तो इस गाड़ी में 360 Degree कैमरा, वायरलैस फ़ोन चार्जिंग, नया फलस्त बॉटम स्टीयरिंग, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच infotainment सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले. वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इस मॉडल में 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और स्ट्रोंग बॉडीशेल जैस फीचर्स मिल रहे है।

भारत में नए मॉडल को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सोर्स यही बता रहे कि इसी महीने इसे लॉन्च किया जा सकता, इसके अलावा मौजूद मॉडल की तुलना में ज्याद रहने की उम्मीद हैनई अपडेटेड Maruti Brezza का प्रोडक्शन शुरू हो गया है ।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो