script2022 Maruti Suzuki Baleno CNG launches and price details leaked | CNG अवतार में आ रही है Maruti की यह बेस्ट सेलिंग कार! कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत, जानिए | Patrika News

CNG अवतार में आ रही है Maruti की यह बेस्ट सेलिंग कार! कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत, जानिए

Published: Oct 24, 2022 10:06:30 am

Submitted by:

Bani Kalra

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Baleno को अब CNG अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इसका पेट्रोल मॉडल ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब CNG में आकर यह काफी ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है।

baleno_cng.jpg



Maruti Baleno CNG:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Baleno को अब CNG अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इसका पेट्रोल मॉडल ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब CNG में आकर यह काफी ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। बिक्री के मामले में नई बलेनो टॉप पर है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसकी माइलेज भी काफी बेहतर है। एक लीटर में यह कार 22.94km तक की माइलेज देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Baleno CNG अगले महीने तक लॉन्च की जा सकती है। वैसे कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.