Published: Oct 24, 2022 02:47:10 pm
Bani Kalra
लॉन्च से पहले 5-Door Force Gurkha स्टाफ ट्रेनिंग के लिए डीलर शोरूम में आ गई है। इस बार इसके डिजाई पर काफी काम किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को यह गाड़ी पसंद आ सके
अगर आप इस समय नई Force Gurkha का इन्तजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। भारत में Force की नई Gurkha इस साल कभी भी लॉन्च की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Gurkha का नया मॉडल लॉन्च से पहले कंपनी के शो-रूम में देखा गया है। लॉन्च से पहले 5-Door Force Gurkha स्टाफ ट्रेनिंग के लिए डीलर शोरूम में आ गई है। इस बार इसके डिजाई पर काफी काम किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को यह गाड़ी पसंद आ सके।