बैटरी पैक अब होगा 40kWh !
सोर्स के मुताबिक नई Nexon EV में इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव किया जा रहा है वो है इसका बड़ा बैटरी पैक, जी हां कंपनी इस नए मॉडल में 40kWh बैटरी पैक को शामिल कर सकती है, जबकि मौजूदा मॉडल में 30.2kWh बैटरी पैक मिलता है। यानी अब यह बैटरी 30 प्रतिशत ज्यादा बड़ी होगी और ज्यादा रेंज भी देगी। सिंगल चार्ज पर यह 400km से ज्यादा की रेंज देगी। वैसे कंपनी की तरफ से इस रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है की जबबी बैटरी पैक बड़ा होगा तो गाड़ी के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौजूदा मॉडल की तुलना में नए मॉडल के अंदर Boot स्पेस थोड़ा कम होने की उम्मीद है।
फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा
नए मॉडल में 6.6kW AC चार्जर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस पावरफुल चार्जर से गाड़ी की बैटरी फुल चार्ज में करीब 5 घंटे का समय लेगी। मोजूदा मॉडल में 3.3kW AC चार्जर मिलता है। नए मॉडल को सलेक्टेबल रिजनरेशन मोड के साथ पेश किया जाएगा और यह ड्राइवर को रिजनरेटिव ब्रेकिंग की इंटेंसिटी का चुनाव करने में मदद करेगी।अपने सेगमेंट में Nexon EV एक सफल मॉडल है और उम्मीद जताई जा रही है कि ज्यादा रेंज के साथ यह ग्राहकों को काफी पसंद आ सकती है