script2023 Honda Elevate SUV unveiled in india rival Hyundai creta and grand vitara | नई Honda Elevate से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला, इतनी होगी कीमत | Patrika News

नई Honda Elevate से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला, इतनी होगी कीमत

Published: Jun 06, 2023 05:53:28 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Honda Elevate: होंडा कार्स इंडिया ने भारत ने अपनी एसयूवी Elevate से पर्दा उठा दिया है। यह एक मिडसाइज एसयूवी है। जुलाई में होंडा एलिवेट की बुकिंग शुरू होगी और फेस्टिवल सीजन में इसकी कीमत का खुलासा हो जाएगा।





honda_cars.jpg
Honda Elevate

Honda Elevate: होंडा कार्स इंडिया ने भारत ने अपनी एसयूवी Elevate से पर्दा उठा दिया है। यह एक मिडसाइज एसयूवी है। इस नए मॉडल का इन्तजार काफी लंबे समय से इन्तजार किया जा रहा था। जुलाई में होंडा एलिवेट की बुकिंग शुरू होगी और फेस्टिवल सीजन में इसकी कीमत का खुलासा हो जाएगा। इस नए मॉडल का फ्रंट डिजाइन बोल्ड है और काफी इम्प्रेस भी करता है। इस गाड़ी का मुकाबला क्रेटा, सेल्टॉस और ग्रैंड विटारा जैसे होगा। कंपनी ने इस मौके पर यह भी घोषणा की है कि वह होंडा एलिवेट समेत भारतीय बाजार में 2023 तक 5 नए मॉडल लेकर आने की तैयारी मैं है। आइये जानते हैं नई Honda Elevate के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक के बारे में..

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.