script2024 Mahindra XUV300 Facelift spied testing in India launch soon | आ रही है महिंद्रा की नई XUV300, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, Brezza से लेकर Nexon को देगी टक्कर | Patrika News

आ रही है महिंद्रा की नई XUV300, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, Brezza से लेकर Nexon को देगी टक्कर

Published: Jun 03, 2023 03:59:53 pm

Submitted by:

Bani Kalra

New XUV300 Facelift: Mahindra अपनी XUV300 को अपग्रेड करके भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नए मॉडल के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक में नयापन देखने को मिल जाएगा।


mahindra_xuv_facelift.jpg



Mahindra XUV300 Facelift:
इस समय भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई मॉडल मौजूद हैं। यह एक ऐसा सेगमेंट में जिसे ऐसे ग्राहक पसंद करते हैं जिनका बजट एक सेडान कार या प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का करता है। इस साल कई नई कारें भारत में दस्तक देने को तैयार हैं.. कुछ नए मॉडल तो कुछ फेसलिफ्ट शो-रूम में आपका इन्तजार करेंगे। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स और हमारे अपने सोर्स के मुताबिक Mahindra अपनी XUV300 को अपग्रेड करके भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नए मॉडल के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक में नयापन देखने को मिल जाएगा। इस नए मॉडल को लेकर कुछ ताजा अपडेट्स हमारे पास हैं जिनके बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.