Published: Nov 09, 2022 12:53:49 pm
Bani Kalra
अगर आप रोजाना अपनी कार से ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलते थे और जो दूरी है वो 50km या इससे ज्यादा है तो फिर आपके CNG कार ही सही विकप्ल है। यहां हम आपको कुछ किफायती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लियें सही ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
Cheapest CNG Cars: भारत में CNG कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां बाब तेजी से इस सेगमेंट पर काम कर रही हैं। लगातर नए-नए काफी शानदार मॉडल आ रहे हैं। अगर आप रोजाना अपनी कार से ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलते थे और जो दूरी है वो 50km या इससे ज्यादा है तो फिर आपके CNG कार ही सही विकप्ल है।
इस समय देश मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास सबसे ज्यादा CNG मॉडल उपलब्ध हैं। मारुति की ये CNG कारें न सिर्फ कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में अव्वल हैं जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। यहां हम आपको कुछ किफायती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लियें सही ऑप्शन साबित हो सकती हैं।