Published: Jun 01, 2023 10:50:57 am
Bani Kalra
How to drive manual gearbox car: इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो आपको मैन्युअल वाली कार चलाने के दौरान कभी नहीं करना चाहिए।
Manual Gearbox Car: ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारें अब देश में खूब आने लगी हैं... लेकिन आज भी ज्यादातर लोग मैन्युअल गियर वाली कार खरीदना और चलाना करते हैं, क्योंकि एक तो ये सस्ती होती हैं और दूसरा इनमें पावर और टॉर्क आपको पाने हिसब से जनरेट भी कर सकते हैं। लेकिन अक्सर लोग मैन्युअल गियर वाली कारों को ठीक से ड्राइव नहीं करते जिनकी वजह से गियरबॉक्स में गड़बड़ होने लगती है। और फिर बढ़ जाता है खर्चा... इसलिए मैन्युअल कार को ड्राइव करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो आपको मैन्युअल वाली कार चलाने के दौरान कभी नहीं करना चाहिए।