script39,716,400,000 रुपए की जगुआर कारें हुईं जल कर खाक | 5800 JLR cars at China port hit by blasts | Patrika News

39,716,400,000 रुपए की जगुआर कारें हुईं जल कर खाक

Published: Aug 22, 2015 06:06:00 pm

चीन के तिआनजिन विस्फोटों में वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के 5,800 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए

jaguar jlr

jaguar jlr

बीजिंग। चीन के तिआनजिन विस्फोटों में वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के 5,800 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि कुल 40 अरब कीमत की कारें जल कर खाक हो गई हैं। कंपनी के मुताबिक, ये वाहन ब्रिटेन के लिवरपूल स्थित जेएलआर एसेंबली संयंत्र से तिआनजिन लाए गए थे। इस खबर की पुष्टि के बाद शुक्रवार को भारत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में टाटा मोटर्स के शेयर चार प्रतिशत तक लुढ़क गए, जो जेएलआर की पेरेंट कंपनी है।

टाटा मोटर्स ने साल 2008 में ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी जेएलआर को खरीदा था। जेएलआर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘जेएलआर तिआनजिन विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिजनों और उनके दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।Ó विस्फोट के समय तिआनजिन में विभिन्न स्थानों पर लगभग 5,800 जेएलआर वाहन थे। कंपनी के मुताबिक, ‘हमें यकीन है कि विस्फोट स्थल पर कई वाहन नष्ट हो गए हैं। वर्तमान में हम इनकी सही संख्या का अनुमान नहीं लगा सकते।Ó

इन विस्फोटों से जगुआर लैंड रोवर को लगभग 60 करोड़ डॉलर का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। चीन के तिआनजिन में हुए इन विस्फोटों में 116 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग अब भी लापता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो