scriptAston Martin का 2018 Vantage मॉडल को किया अनवील, 3.5Sec. में पकड़ती है 100 kmph की स्पीड | Patrika News
कार

Aston Martin का 2018 Vantage मॉडल को किया अनवील, 3.5Sec. में पकड़ती है 100 kmph की स्पीड

4 Photos
6 years ago
1/4
ब्रिटिश लग्जरी कार मेकर कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार 2018 Vantage को अनवील किया है। यह कार 1951 में आई पुरानी Vantage कार का नया मॉडल है और अमरीकी बाजार में इसकी बिक्री 2018 के मध्य से शुरू हो जाएगी। अमरीकी डॉलर की हिसाब से इसकी कीमत करीब करेगी। माना 1.5 लाख डॉलर (लगभग 97 लाख रुपए) के आसपास होगी।
2/4
रफ्तार के मामले में यह बहुत तेज कार है। यह कार मात्र 3.5 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 195mph (करीब 313 किमी/घंटा) की है।
3/4
एस्टन मार्टिन की इस कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो कि 550 एचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है।फीचर्स की बात करें तो इस कार में कीलेस एंट्री, स्टार्ट/स्टॉप बटन, पार्क असिस्ट सिस्टम, कैमरा और सेंसर, 8 इंच की एलसीडी स्क्रीन और बिल्ट इंन सैटेलाइट नेविगेशन दिया गया है।
4/4
इसके अलावा कार में बिलकुल नया कॉकपिट, लोअर ड्राइविंग पोजिशन और नई हेड और टेललाइट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। यह कार भारत में कब तक आएगी इस संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.