scriptAudi Q5 फेसलिफ्ट एसयूवी एडिशन की लॉन्चिंग के साथ डेढ़ साल बाद ऑडी की भारतीय मार्केट में वापसी, शानदार फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस | Audi Q5 (2021) Facelift launched in India from Rs. 58.93 lakh | Patrika News

Audi Q5 फेसलिफ्ट एसयूवी एडिशन की लॉन्चिंग के साथ डेढ़ साल बाद ऑडी की भारतीय मार्केट में वापसी, शानदार फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2021 05:24:45 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Audi Q5 का फेसलिफ्ट एसयूवी एडिशन आज भारत में लॉन्च हो गया है। बेहतरीन लुक्स के साथ इस मिड साइज़ एसयूवी में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

audi_q5_2021_facelift.jpg

Audi Q5 (2021) Facelift

नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) की नई मिड साइज़ एसयूवी Q5 फेसलिफ्ट एडिशन आज मंगलवार 23 नवंबर को भारतीय मार्किट में लॉन्च हो गया है। साल 2009 में अपने लॉन्च के बाद से ही Q5 कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। पिछले साल BS6 उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के बाद इस एसयूवी का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब लगभग डेढ़ साल के बाद ऑडी Q5 फेसलिफ्ट एडिशन के साथ भारतीय मार्केट में धमाकेदार वापसी कर रही है।
डिज़ाइन और फीचर्स

Audi Q5 फेसलिफ्ट एडिशन में पिछले मॉडल की तुलना में अंदर और बाहर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। डिज़ाइन की बात करें तो 6 वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ ऑडी की नई ऑक्टागोनल ग्रिल और ब्रश्ड एल्युमीनियम इंसर्ट्स के साथ नया बंपर इस एसयूवी में मिलेगा। साथ ही LED DRLs के साथ नए स्लिमर ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स, 19 इंच के नए 5 स्पोक अलॉय व्हील्स, क्रोम एक्सेंट के साथ नए एलईडी टेललैंप्स भी देखने मिलेंगे। इंटीरियर की बात की जाए तो डैशबोर्ड के बीच में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, न्यू-जनरेशन एमएमआई सॉफ्टवेयर, वर्चुअल कॉकपिट प्लस (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, बैंग एंड ओल्फसेन प्रीमियम 3-डी साउंड सिस्टम, पैनोररैमिक सनरूफ, 8 एयरबैग्स जैसे शानदार फीचर्स ऑडी की इस नई एसयूवी में मिलेंगे।
audi_q5_facelift.jpg
यह भी पढ़े – डीज़ल इंजन के साथ के आ रही है Tata की सबसे सस्ती एसयूवी Punch, मिलेगा शानदार माइलेज

इंजन और गियरबॉक्स

Audi Q5 फेसलिफ्ट एडिशन में 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 249bhp पावर और 370Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स भी इस नई एसयूवी में मिलेगा। इससे इसे दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
कीमत

Audi Q5 फेसलिफ्ट एडिशन की कीमत 58.93 लाख रुपये से 63.77 लाख रुपये के बीच है। इस नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन या अपने नज़दीकी ऑडी डीलरशिप पर 2 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके इसे बुक किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो