scriptAuto weekly wrap-up top big car and bike news this week | Auto weekly wrap-up: हीरो की नई बाइक से लेकर सचिन की नई कार...ये हैं ऑटो सेक्टर की टॉप बड़ी ख़बरें | Patrika News

Auto weekly wrap-up: हीरो की नई बाइक से लेकर सचिन की नई कार...ये हैं ऑटो सेक्टर की टॉप बड़ी ख़बरें

Published: Jun 04, 2023 11:09:50 am

Submitted by:

Bani Kalra

Auto weekly wrap-up: यहां हम आपको इस हफ्ते की टॉप बड़ी खबरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और आपको इनके बारे में जानना भी बेहद जरूरी है।


top_news.jpg


Auto weekly wrap-up:
भारतीय ऑटो सेक्टर के किये यह हफ्ता काफी खास रहा है। हालाकि लॉन्च के नाम पर सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प ही शामिल जबकि नए अपडेट्स और सेल्स रिपोर्ट्स के नाम यह हफ्ता रह है। इस हफ्ते हीरो मोटोकॉर्प से अपनी 100cc बाइक को लॉन्च किया जबकि मारुति सुजुकी की छोटी कारों की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा भी और भी बहुत कुछ है आपके लिए इस रिपोर्ट में....क्योंकि यहां हम आपको इस हफ्ते की टॉप बड़ी खबरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और आपको इनके बारे में जानना भी बेहद जरूरी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.