इस कार के फ्रंट में ने ‘Hybrid’ बैज दिया है, जो कि इसके पावरट्रेन को पूरी तरह से परिभाषित करने में सक्षम है। इसके अलावा कार में 20 इंच का व्हील दिया गया है जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाने के साथ ही सबसे ज्यादा आकर्षक बनाता है। ये कार 21 इंच और 22 इंच के व्हील विकल्प के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
यह भी पढें: महज 4,111 रुपये देकर घर लाएं देश की सबसे सुरक्षित सेडान कार
नई Bentley Flying Spur Hybrid में पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है। ये कार पेट्रोल इंजन के इंगेज हुए बिना भी रफ्तार भरने में सक्षम है। इस कार में कंपनी ने 2.9 लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 100kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसका इंजन 536 bhp की दमदार पावर और 750 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 4.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। बतौर हाइब्रिड कार नई Flying Spur का पिकअप भी बेहद ही शानदार है। जानकारी के अनुसार इस कार की टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रतिघंटा है। पेट्रोल इंजन को दक्षता के साथ-साथ प्रदर्शन के लिए अनुकूलित किया गया है, जिससे इस कार को अब तक का सबसे पर्यावरण के अनुकूल फ्लाइंग स्पर बनाने में मदद मिली है।
यह भी पढें: Royal Enfield की बाइक्स के लिए चुकानी होगी भारी कीमत, देखें प्राइस लिस्ट
इस कार में इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड भी दिया गया है, जिससे आप छोटी राइड के लिए इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं हाइब्रिड मोड कार को पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक पावर के बीच टॉगल करने में सक्षम बनाता है, जिससे आपकी यात्रा यथासंभव सरल हो सके। इस मोड में कार का स्मार्ट नेविगेशन सिस्टम प्रेडिक्टिव इलेक्ट्रिक-मोड में भी चल सकता है।
बेंटले फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड को यूरोपीय बाजार में उतारे जाने के साथ ही, कंपनी के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक, बालाज़्स रूज़ ने कहा, "हम बेल्जियम के ग्राहकों और ऑटोवर्ल्ड में बेंटले ब्रांड के प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्सुक हैं।" उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड अप्रैल से महाद्वीप में ग्राहकों तक पहुंच जाएगा।