Renault Kiger
अपने सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Renault Kiger सबसे स्टाइलिश गाड़ी है और यह यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट करती है। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है। Kiger में चार एयरबैग के साथ प्री-टेंशनर और लोड-लिमिटर के साथ सीट बेल्ट दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग जैसी कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। Kiger में 1.0L पेट्रोल इंजन लगा है लेकिन यह तीन अलग-अलग पावर मोड के साथ है , जिन्हें आप अपने जरूरत और पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। इसका 1.0L Turbo पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 152Nm का टॉर्क देता है इसमें आपको X-Tronic CVT और MT5 गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसके 1.0L पेट्रोल इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क देता है, इसमें आपको MT5/ Easy-AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। गाड़ी का सस्पेंशन खराब रास्तों पर अपना काम बखूबी करते हैं। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Nissan Magnite
निसान ने Magnate को पेश करके एक बड़ा दाव खेला था,जोकि सही साबित हुआ। आते ही इस कॉम्पैक्ट SUV ने मार्केट में वो धमाल मचाया कि आज पूरा हिंदुस्तान इसका दीवाना है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पोर्टी लुक इसे और भी बेहतर बनाता है। कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी में कुल पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इंजन की बात करें तो Nissan Magnite में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 97 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।Nissan Magnite अक डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, यह कॉम्पैक्ट जरूर है पर दिखने में कम्पलीट कॉम्पैक्ट SUV भी नज़र आती है। सेफ्टी के मामले में इसे इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: New Maruti Brezza के सबसे सस्ते वेरिएंट में मिलते हैं ये कमाल के 21 फीचर्स, देखें लिस्ट
Tata Punch
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा की पंच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, यह देश में 10 सबसे ज्याद बिकने वाली कारों में शामिल हो चुकी हैं। Punch का डिजाइन अच्छा है साथ ही इसका कैबिन साफ़-सुथरा और थोड़ा स्टाइलिश भी है, और देखने में भी अच्छा लगता। टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP crash test) में 4-स्टार रेटिंग मिली है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। जोकि 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पंच का तीन सिलिंडर वाला यह इंजन पावरफुल है और पिकअप बेहतर मिलता है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की बॉडी तो सॉलिड है ही साथ ये सभी फीचर्स इसे और मजबूती देने में सफल रहते हैं। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू होती है।