scriptBest Premium 6-7 seaters MPVs for family price starts at 6.33 Lakh | 6.33 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में घर लायें ये शानदार MPV, अब पूरा परिवार करेगा एकसाथ ट्रिप | Patrika News

6.33 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में घर लायें ये शानदार MPV, अब पूरा परिवार करेगा एकसाथ ट्रिप

Published: Jun 02, 2023 07:52:28 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Best Premium MPV: इस रिपोर्ट में हम आपको केवल 6.33 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली तीन ऐसी प्रीमियम एमपीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकती हैं।


mpv.jpg


Best Premium MPV:
इस समय हर बजट के हिसाब से आपको ये गाड़ियां आसानी से मिल जायेंगी, 6 सीटर और 7 सीटर के ऑप्शन कई हैं लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको केवल 6.33 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली तीन ऐसी प्रीमियम एमपीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकती हैं। और आप एक साथ अपनी फैमिली के लिए लॉन्ग ड्राइव पर आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। इन गाड़ियों में सिर्फ स्पेस ही नहीं इनमें सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। आइये जानते हैं…




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.