Published: Jan 31, 2023 05:22:20 pm
Bani Kalra
कार नई हो या पुरानी अच्छे सीट कवर न सिर्फ लुक को बेहतर बनाते हैं बल्कि सीट्स सेफ भी होती है साथ ही सफ़र के दौरान आराम भी रहता है। इस समय कार एक्सेसरीज मार्केट में तमाम तरह के सीट कवर्स की भरमार है। लेकिन सवाल यह आता है कि किस कंपनी के प्रोडक्ट चुनें
कार नई हो या पुरानी अच्छे सीट कवर न सिर्फ लुक को बेहतर बनाते हैं बल्कि सीट्स सेफ भी होती है साथ ही सफ़र के दौरान आराम भी रहता है। इस समय कार एक्सेसरीज मार्केट में तमाम तरह के सीट कवर्स की भरमार है। लेकिन सवाल यह आता है कि किस कंपनी के प्रोडक्ट चुनें, क्योंकि ओपन मार्केट में आपको लो क्वालिटी सीट कवर बेच दिए जाते हैं, जोकि आगे चलकर न सिर्फ खराब होते हैं बल्कि आपकी स्किन को भी काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऑटो फॉर्म इंडिया(Auto form india) कंपनी भारत में प्रीमियम क्वालिटी के सीट कवर बनाती है, इनके पास हाई क्वालिटी मटिरियल से बने सीट कवर आपको आसानी से मिल जायेंगे।