भारत में लॉन्च हुई BMW 220i M Sport, जानिए दाम और काम
- BMW 220i M Sport की भारत में शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये।
- 2-लीटर पेट्रोल इंजन में 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन।
- नई कार के डिजाइन में स्पोर्टी सीटों के साथ स्पोर्टियर और विशाल केबिन है।

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने मंगलवार को 2 सीरीज ग्रैन कूपे (2 Series Gran Coupe) को एक नए पेट्रोल वेरिएंट में 40.90 लाख रुपये के इंट्रोडक्ट्री दाम में लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से निर्मित नई BMW 220i अब 'M Sport' पैकेज में आती है। अब इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट दो मौजूदा डीजल वेरिएंट के साथ जोड़कर इसके तीन वेरिएंट बनाता है।
कार चालकों के लिए काम की वो 7 बातें, जिन्हें हमेशा करेंगे फॉलो तो हर सफर रहेगा सुहाना
BMW 220i कार 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दो लीटर ट्विन टर्बो फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 190 hp का आउटपुट और 1350-4600 rpm पर 280 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। यह नई कार केवल 7.1 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है।
BMW 220d का दो लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन 190 hp का आउटपुट और 1,750-2,500 आरपीएम पर 400 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। कार केवल 7.5 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Best-in-class comfort and best-in-class performance delivered to you by #The3GranLimousine.
— bmwindia (@bmwindia) January 11, 2021
Pre-Bookings open now and enjoy absolute peace of mind and flexible loan approval with #BMW Financial Services.
Visit https://t.co/VbkUXN6wD2 today. pic.twitter.com/2LNpMZExUL
जहां तक इस नई कार के लुक्स की बात है तो नई BMW 220i M Sport को एक स्पोर्टी डिजाइन मिलता है। फुल-एलईडी हेडलाइट्स और नए लुक्स वाली बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल इसे और आकर्षक बनाती हैं। वहीं, इसकी फुल-एलईडी टेललाइट्स गाड़ी के रीयर में बीच के हिस्से तक आती है और इसके लुक्स को दमदार दिखाती हैं।
1600 किमी रेंज और चार्जिंग की जरूरत भी नहीं, लॉन्चिंग के दिन ही बिक गईं सारी इलेक्ट्रिक कारें
बात करें इंटीरियर की तो नई BMW 220i M Sport बेहतरीन मैटेरियल के साथ ड्राइवर-केंद्रित कॉकपिट के साथ काफी जगह देने वाली है। नई डिज़ाइन की स्पोर्ट सीट्स, पीछे के यात्रियों के लिए पर्याप्त नी-रूम और बड़े पैनोरमा ग्लास सनरूफ कार के अंदर आलीशान बढ़ाने के साथ इसे किसी कमरे जैसा बनाने की कोशिश करते हैं।
कार के 430 लीटर बूटस्पेस को 40/20/40 स्प्लिट रियर सीट बैकरेस्ट को फोल्ड करके बढ़ाया जा सकता है। ज्यादा स्थान बनाने के लिए पीछे की सीट को पूरी तरह से मोड़ा जा सकता है।
Luxury that speaks for itself. #The3GranLimousine
— bmwindia (@bmwindia) January 12, 2021
Reserve the 3 at ₹50,000 & get a complimentary BMW Comfort Package worth ₹1,00,000.
Pre-book with absolute peace of mind and flexible loan approval with #BMW Financial Services.
Visit https://t.co/VbkUXN6wD2 to know more. pic.twitter.com/bAoRCzBrDV
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi