script

अपग्रेड हुई BMW 3 सीरीज की ये कार, ग्राहकों को मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2018 09:35:19 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

बीएमडब्ल्यू ग्रैन टूरिज्मो 320डी जीटी स्‍पॉर्ट (Bmw 3 Series Gran Turismo Sport) में 1,995 सीसी का ट्व‍िन पावर टर्बो, 4 स‍िल‍ेंडर डीजल इंजन है जो 190 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

Bmw 3 Series

हाइटेक फीचर्स से लैस है BMW की ये कार, भारत में हुई लॉन्च

जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी बेहतरीन कार 3 सीरीज की ग्रैन टूरिज्मो का नया वेरिएंट 320डी जीटी स्‍पॉर्ट को लॉन्च कर दिया है। गुरुवार को इस कार का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसे फीचर्स।
ये भी पढ़ें- बाइक मॉडिफाई करवाते समय कभी न चेंज करवाएं ये पार्ट नहीं तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे आप

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में फ्रंट डोर स‍िल्‍स फ‍िन‍िशर्स, अडैप्‍ट‍िव एलईडी हेडलाइट्स, स्‍टैंडर्ड हाई-र‍िजॉलूशन इंस्‍ट्रुमेंट ड‍िस्प्‍ले और 18 इंच के ट्व‍िन फाइव स्‍पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर के लिहाज से ये कार काफी ज्यादा शानदार है।
ये भी पढ़ें- आपकी बाइक का माइलेज डबल कर देगा ये सस्ता डिवाइस, घर बैठे खुद कर लेंगे इंस्टॉल

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1,995 सीसी का ट्व‍िन पावर टर्बो, 4 स‍िल‍ेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 190 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। 8 स्‍पीड स्‍टेपट्रोन‍िक स्‍पॉर्ट ऑटोमैट‍िक ट्रांसमिशन से लैस ये कार सिर्फ 7.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- एक सस्ते मोबाइल फोन की कीमत में खरीद सकते हैं नई Swift, ऐसे करें बुक

नई 320डी जीटी स्‍पॉर्ट पहले वाली दो कारों से मिलती जुलती हुई दिखती है। इस कार का फ्रंट एम स्‍पॉर्ट जैसा दिखता है। ये कार लग्‍जरी लाइन वेर‍िएंट के साथ पेश की जा रही है। 320डी जीटी स्‍पॉर्ट बीएमडब्ल्यू के ड्राइविंग एक्स्पीरियंस कंट्रोल स‍िस्‍टम से लैस है, जिसके जरिए ये कार कम्‍फर्ट, इकोप्रो, स्‍पॉर्ट और स्‍पॉर्ट प्लस जैसे मोड्स में चल सकती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 46.60 लाख रुपये है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस लग्जरी कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो