Bridgestone ने यह भी कहा कि यह नया टायर अन्य कार में लगे टायर्स की तुलना में कम आवाज़ करता है और सड़क पर बेहतर ग्रिप देता है जिससे गाड़ी का बैलेंस अच्छा बना रहता है। कंपनी ने इस टायर को खास सेडान और क्रॉसओवर कारों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। जिन कारों में इसे लगाया जाएगा उनमें Audi Q3, BMW 3 सीरीज, मर्सिडीज-बेंज सी क्लास, मर्सिडीज-बेंज जीएलए, जीएलबी क्रॉसओवर इंफिनिटी Q50 और लेक्सस NX जैसी कारें शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि Bridgestone का यह टायर यूएस और कनाडा के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है, और ऐसी संभावना जताई गई है कि भारत में भी इस तैयार को जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा क्योंकि यहां पर टायर्स के पंचर होने की संभावना थोड़ी ज्यादा ही रहती है।