scriptकार के डैशबोर्ड में जल रही हैं ये लाइट्स तो अभी सावधान हो जाएं आप, बज रही है खतरे की घंटी | Car's Dashboard Warning Lights What Says | Patrika News

कार के डैशबोर्ड में जल रही हैं ये लाइट्स तो अभी सावधान हो जाएं आप, बज रही है खतरे की घंटी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2018 02:05:06 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

आज के समय में कार ऑटोमैटिक फीचर्स के साथ आती हैं, जिसमें ईसीएम मशीन दी गई होती है। अब कार में कुछ भी खराबी आती है तो उसकी वार्निंग डैशबोर्ड पर आने लग जाती है।

Car dashboard

कार के डैशबोर्ड में जल रही हैं ये लाइट्स तो अभी सावधान हो जाएं आप, बज रही है खतरे की घंटी

अगर आपके पास कार है तो आपने देखा होगा कि कई बार कार के डैशबोर्ड पर कुछ लाइट्स जलने लग जाती है। क्या आप ये बात जानते हैं कि उन लाइट्स के जलने के पीछे की वजह क्या है? शायद नहीं जानते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि उन अलग-अलग लाइट्स के क्या मायने होते हैं। वैसे तो हर इंसान को अपनी कार से बहुत ज्यादा प्यार होता है तो उसके लिए इन बातों को जानना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि ये लाइट्स आपको चेतावनी देती हैं कि कार में इस चीज की जरूरत है या कार में ये खराबी आ रही है।

आज के समय में कार ऑटोमैटिक फीचर्स के साथ आती हैं, जिसमें ईसीएम मशीन दी गई होती है। अब कार में कुछ भी खराबी आती है तो उसकी वार्निंग डैशबोर्ड पर आने लग जाती है। कार में बहुत सारे फंक्शन्स दिए गए होते हैं जो कि अगर काम न करें या खराब हो जाएं तो कार चलाने वाले और उसमें बैठे लोगों को परेशान हो सकती है।

कार में आई खराबियों को कंप्यूटर द्वारा ही पता लगाया जाता है, कि कौन सा फंक्शन काम नहीं कर रहा और क्या चीज की जरूरत है। इंश्ट्रूमैंट क्लस्टर और डैशबोर्ड में ऐसी जानकारी दी गई होती हैं। आज के समय में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डैशबोर्ड में वार्निंग लाइट्स जलती हैं। वार्निंग लाइट्स पीले रंग की होती है या फिर लाल रंग की होती है।

ये लाइट्स करती हैं इस ओर इशारा…
पीली वार्निंग लाइट्स छोटी मोटी गड़बड़ पर जलती है।
रेड वार्निंग लाइट्स गंभीर दिक्कत पर जलती है।
हरी या नीली लाइट्स का मतबल है कि सिस्टम ठीक से काम कर रहा है।
ब्रेक सिस्टम लाइट हैंडब्रेक लगे होने पर या ब्रेक आयल न होने पर जलती है।
चेक इंजन और मॉलफंक्शन इंडीकेटर लाइट इंजन के लिए जलती है।
ऑयल प्रेशर लो वार्निंग लाइट आयल का प्रेशर सही नहीं होने पर जलती है।
चार्जिंग सिस्टम लाइट चार्जिंग सिस्टम ठीक से काम न करने पर जलती है।
हाई इंजन कूलेंट टैंप्रेचर वार्निंग लाइट इंजन ओवरहीट होने पर जलती है।
एयरबैग वार्निंग लाइट एयर बैग सिस्टम में कुछ कमी होने पर जलती है।
एबीएस लाइट इस सिस्टम के खराब होने पर जलती है।
इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग लाइट ईपीएस सिस्टम खराब होने पर जलती है।
फ्यूल फिल्टर वार्निंग लाइट पानी आने पर जलती है।
ऑपन डोर वार्निंग लाइट खुले दरवाजे का संकेत देती है।
ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर लाइट सीट बेल्ट न पहनने पर जलती है।
लो टायर प्रेशर वार्निंग लाइट हवा कम होने पर जलती है।
सर्विस ड्यू लाइट सर्विस की ओर इशारा करती है।
लो फ्यूल वार्निंग लाइट ईंधन कम होने पर जलती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो